राजनांदगांव

मोबाइल-आधार कार्ड छीनने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार
15-May-2024 2:26 PM
मोबाइल-आधार कार्ड छीनने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 मई। डोंगरगढ़ क्षेत्र में एक साइकिल सवार युवती को धक्का देकर गिराने और उसका मोबाइल व आधार कार्ड छीनने वाले फरार दो आरोपी में से एक आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। इससे पहले एक आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। इस तरह मोबाइल लूट करने वाले तीन में दो आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा है। जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है।  मिली जानकारी के अनुसार कुर्रूभाठ निवासी भूमिका जाम्बुलकर द्वारा 11 मई को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10 मई को दोपहर 12.30 बजे साइकिल में डोंगरगढ़  से घर जा रही थी। रास्ते में सामने की ओर से आ रही एक मोटर साइकिल में तीन बदमाश पास आकर लडक़ी को साइकिल सहित धक्का देकर गिरा दिए और उसके मोबाइल फोन और आधार कार्ड को लूटकर फरार हो गए थे। पीडि़ता की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी निरीक्षक सीआर चंद्रा द्वारा अपने टीम के साथ तत्काल कार्रवाई करते एक आरोपी दीपक बाघमारे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।  प्रकरण में अन्य दो आरोपी फरार था। जिसमें से एक आरोपी अमित बंजारी  30 साल घुरवाटोला डोंगरगढ़ निवासी को 14 मई को गिरफ्तार कर एवं लूटे हुए दस्तावेज को जब्त कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।  प्रकरण के एक अन्य फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है।


अन्य पोस्ट