राजनांदगांव

आरपीएफ की टीम ने किया शरबत वितरण
14-May-2024 3:22 PM
आरपीएफ की टीम ने किया शरबत वितरण

राजनांदगांव, 14 मई। भीषण गर्मी में सफर कर रहे रेलवे यात्रियों को राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन में रेल सुरक्षा बल राजनांदगांव की प्रभारी इंस्पेक्टर तरूणा साहू और उनकी टीम द्वारा शरबत का वितरण किया गया। उक्त  आयोजन रूपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देशीय संस्था भिलाई एवं स्व-सहायता समूह रला जिला दुर्ग के संरक्षक टीकमचंद जैन ग्राम नन्कठ्ठी जिला दुर्ग के सौजन्य से किया गया। संस्था अध्यक्ष शान्ता शर्मा है।


अन्य पोस्ट