राजनांदगांव

सीईओ ने कार्यों का लिया जायजा
14-May-2024 3:20 PM
सीईओ ने कार्यों का लिया जायजा

राजनांदगांव, 14 मई। जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने राजनांदगांव विकासखंड के ग्रामों में चले रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम खैरझिटी, बरबसपुर, बघेरा, जोरातराई में घर-घर कचरा संग्रहण कार्य एवं अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन कार्य का जायजा लिया। उन्होंने शौचालय, सामुदायिक सोखता गड्ढा, स्वच्छता, श्रमिकों से संबंधि कार्य सहित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सहायक परियोजना अधिकारी, सीईओ जनपद पंचायत सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट