राजनांदगांव

हाजिरी नहीं भरने पर सेंटर प्रभारी और हाजिरी में अनियमितता पर सफाई ठेकेदार को नोटिस
14-May-2024 3:04 PM
हाजिरी नहीं भरने पर सेंटर प्रभारी और हाजिरी में अनियमितता पर सफाई ठेकेदार को नोटिस

 आयुक्त ने आंतरिक क्षेत्रों में लिया सफाई व्यवस्था का जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 मई। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने सोमवार सुबह शहर के आंतरिक क्षेत्र वार्ड नं. 39 और 40 में साफ-सफाई व्यवस्था को देखा। सागरपारा एसएलआरएम सेन्टर में समय पर हाजिरी नहीं भरने और वार्ड नं. 39 में सफाई में लापरवाही बरत हाजिरी में  अनियमितता पर नाराजगी व्यक्त करते संबंधितों को नोटिस जारी करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी दीपक अग्रवाल को दिए।

आयुक्त श्री गुप्ता सागरपारा एसएलआरएम सेंटर पहुंचकर कचरा पृथककरण की जानकारी ली। साथ ही कचरे का ढ़ेर देखकर प्रतिदिन अलग-अलग करने, सूखा कचरा का बंडल बनाने के निर्देश सेंटर प्रभारी को दिए। उन्होंने हाजिरी रजिस्टर की जांच कर समय पर हाजिरी नहीं भरना पाया गया, न ही लाल पेन से  अनुपस्थिति लगाना पाया गया, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते सेंटर प्रभारी को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी अ्रग्रवाल को दिए।

आयुक्त श्री गुप्ता शहर के आंतरिक क्षेत्र सागरपारा, बांसपाई पारा, चौखडियापारा, हीरामोती लाईन, पठानपारा में साफ-सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने सडक़ के साथ-साथ गलियों में भी नियमित रूप से झाडू लगाकर कचरा उठाने के निर्देश दिए। इंदिरा नगर रोड नंदई चौक में कचरा डालने पर उसे प्रतिदिन उठाकर सफाई करने के निर्देश दिए।

नंदई नाला में नालियों का पानी आने के कारण झिल्ली पन्नी, कचरा फंसने पर चौखडिय़ा पारा वैष्णव देवी मंदिर के पीछे नाला में जाली लगाने उप अभियंता तिलक राज ध्रुव से कहा। जिससे झिल्ली पन्नी व कचरा रूक जाए और उसे आसानी से निकाला जा सके। वार्ड नं. 39 में सफाई में लापरवाही देख हाजरी रजिस्टर की जांच करने पर हाहजरी मेें अनियमितता पायी गई,  जिस पर नाराजगी व्यक्त करते संबंधित सफाई ठेकेदार को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।

आयुक्त गुप्ता द्वारा निर्माण कार्य निरीक्षण की कड़ी में गंजपारा स्कूल में अहता निर्माण कार्य का जायजा लेकर कार्य की स्वीकृति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाएं और विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते स्कूल खुलने के पूर्व कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने दोनों वार्डों में स्वीकृत सीमेंट कांक्रिटिंग रोड व नाली निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा नहीं करने पर सम्पर्क कर कार्य जल्द कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण में वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू, प्र.पटवारी मिलिन्द रेड्डी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट