राजनांदगांव

चार्टेट एकाउंटेंट के ऑफिस में 3 लाख नगद व दो लाख के सोने के सिक्के पार
14-May-2024 2:53 PM
चार्टेट एकाउंटेंट के ऑफिस में 3 लाख नगद व दो लाख के सोने के सिक्के पार

 बसंतपुर वीआईपी रोड में चोरों ने लगाई सेंध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 मई। शहर के बसंतपुर के वीआईपी रोड स्थित चार्टड एकाउंटेंड के ऑफिस में लाखों रुपए नगदी समेत सोने के सिक्के चोरी होने का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने चार्टड एकाउंटेंड (सीए) के आफिस में रखे नगद और सोने के सिक्के को पार कर दिया। घटना 11-12 मई की रात की है। बसंतपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक बसंतपुर स्थित वीआईवी रोड में संदेश गोलछा नामक चार्टड एकाउंटेंड  ऑफिस और घर स्थित है। 11 मई को रोज की तरह चार्टड एकाउंटेंड के स्टॉफ ने ऑफिस बंद किया। अगले दिन 12 मई रविवार होने के कारण ऑफिस बंद था। सोमवार को ऑफिस खोलने के बाद चोरी की जानकारी मिली। कार्यालय के अंदर जाकर देखा तो वेंटिलेशन का कांच टूटकर बिखरा हुआ मिला। आफिस स्टॉफ ने सीए को जानकारी दी। ऑफिस के अंदर जांच करने पर दो लाख 97 हजार गायब थे। वहीं आलमारी में रखे 10-10 ग्राम के तीन सोने के सिक्के समेत कुल 36 ग्राम सोने का सिक्के की भी चोरी होने का पता चला। जिसकी कीमत 2 लाख रुपए बताई गई। बसंतपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। चार्टड एकाउंटेंड के चाचा मनीष गोलछा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।


अन्य पोस्ट