राजनांदगांव

तेन्दूपत्ता पर कीटों का प्रकोप, गुणवत्ता प्रभावित
10-May-2024 1:57 PM
 तेन्दूपत्ता पर कीटों का प्रकोप, गुणवत्ता प्रभावित

बेमौसम बारिश से खैरागढ़ वन मंडल में तोड़ाई सप्ताहभर से बंद

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 मई।  हरा सोना तेन्दूपत्ता की तोड़ाई पर मौसम के अलावा कीटों का चौतरफा हमला  होने से पत्तों की गुणवत्ता पर विपरीत असर पड़ा है। वहीं बेमौसम बारिश से खैरागढ़ वन मंडल के अधीन समितियों में तेन्दूपत्ता तोड़ाई सप्ताहभर से बंद है। शुरूआत में दो दिनों तक तोड़ाई हुई। इसके बाद मौसम के बदले मिजाज के कारण तोड़ाई कार्य पर रोक लगा दी गई है।

बताया जा रहा है कि बेमौसम बारिश के अलावा  पत्तों पर कीटों का प्रकोप नजर आ रहा है। कीटों के कारण पत्तों में दाग और छेद होने से गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। मई के शुरूआती दिनों में तोड़ाई शुरू हुई।

 लगातार मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण खैरागढ़ वन मंडल में तेन्दूपत्ता तोड़ाई पर ब्रेक लग गया है। लगातार मौसम अपना रूख बदल रहा है। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को तोड़ाई का इंतजार है, लेकिन मौसम पत्तों पर भारी पड़ रहा है।  पिछले दिनों तोड़ाई से पूर्व अलग-अलग राज्यों के ठेकेदारों ने लाटों की नीलामी में भाग लिया। इस साल वन विभाग को ठेकेदारों के जरिये बड़े राजस्व से लाभ मिलने की उम्मीद है। आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना के बड़े-बड़े तेन्दूपत्ता ठेकेदारों ने नीलामी में भाग लिया।

बताया जा रहा है कि लाटों की बोली अच्छे दाम पर हुई है। वन विभाग को अच्छी कमाई की उम्मीद है। तेन्दूपत्ता का संग्रहण करने वालों के लिए इस बार पारिश्रमिक की राशि भी बढ़ा दी गई है। 5500 रुपए प्रति हजार मानक बोरा तेन्दूपत्ता की पारिश्रमिक राशि दी जा रही है। वहीं सरकार की ओर से चरण पादुका का भी वितरण किया जाएगा। साथ ही तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बोनस भी वितरित किया जाएगा।


अन्य पोस्ट