राजनांदगांव

बिना बताए निकली तीन नाबालिग, चेकिंग के दौरान स्टेशन में मिली
07-May-2024 3:24 PM
बिना बताए निकली तीन नाबालिग, चेकिंग के दौरान स्टेशन में मिली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 मई।
शहर की तीन नाबालिग लड़कियां घर से बिना बताए निकल गई थी, जिन्हें ऑपरेशन प्रहरी के तहत रेल्वे स्टेशन में रेल्वे सुरक्षा बल के स्टॉफ ने चेकिंग के दौरान पकड़ा, जिन्हें परिजनों के सुपुर्द करने कोतवाली थाना को सौंपा गया।

मिली जानकारी के अनुसार 5 मई को कोतवाली पुलिस से रेल्वे सुरक्षा बल को सूचना मिली कि राजनांदगांव के लखोली एरिया की 3 नाबालिग लडक़ी  घर से सुबह लगभग 12 बजे बिना बताए निकल गई है। उक्त सूचना पर मंडल सुरक्षा आयुक्त रे.सु.ब. नागपुर दीपचंद आर्य के निर्देशन में तुरंत महिला प्रभारी निरीक्षक तरूणा साहू द्वारा हमराह बल सदस्यों के साथ रेल्वे स्टेशन राजनांदगांव परिसर में गहनता से चेकिंग की जा रही थी। स्टेशन में चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म क्र. 2 में अक्षिता के पास तीन लड़कियां संदिग्ध अवस्था में बैठी हुई पाई गई। जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम और राजनांदगांव निवासी बताया। आगे की पूछताछ में कुछ नहीं बता पा रही थी। 

इसी दौरान स्थानीय कोतवाली पुलिस और स्टॉफ एवं एक लडक़ी की मां राजनंादगांव स्टेशन पहुंची, जिनके द्वारा लड़कियों की पहचान की गई। उक्त तीनों नाबालिग लड़कियों की पहचान कोतवाली पुलिस को प्राप्त शिकायत की लड़कियों के रूप में की गई। 

उक्त तीनों नाबालिग लड़कियों को वेरीफिकेशन के बाद कोतवाली पुलिस को सुपुर्द किया गया। इस दौरान लड़कियों के परिजन भी शामिल थे। परिजनों ने रेसुब पोस्ट राजनंादगांव का आभार व्यक्त किया।
 


अन्य पोस्ट