राजनांदगांव

उन्नत कृषि को बढ़ावा देने वृहद पैमाने पर बनाए कार्ययोजना
03-May-2024 3:16 PM
उन्नत कृषि को बढ़ावा देने वृहद  पैमाने पर बनाए कार्ययोजना

किसानों की मांग पर समय पर धान-बीज कराएं उपलब्ध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मई।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन ने गुरुवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कृषि एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों से आगामी खरीफ  फसल के लिए विभागीय कार्ययोजना एवं तैयारी की गहन समीक्षा की।

कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कृषि आधारित जिला है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों के लिए कृषि ही एकमात्र आय का मुख्य स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि किसानों को उन्नत तकनीकी कृषि के लिए वृहद पैमाने पर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उन्नत तकनीकी कृषि के जरिये कृषकों के आमदनी में बढ़ोतरी किया जा सकता है। कृषि विभाग के मैदानी अमला के अधिकारियों को किसानों से भेंट कर उन्नत तकनीकी कृषि की जानकारी देने और समय-समय पर फसल चक्र परिवर्तन करने के अलावा धान के बदले अन्य वैकल्पिक फसलें लेने प्रोत्साहित करने कहा है।

वर्तमान समय में मिलेट फसलों की मांग को देखते  इन फसलों को  लेने किसानों को प्रेरित करते उच्चतम गुणवत्ता के मिलेट फसलों की बीज उपलब्ध कराने कहा गया है। कलेक्टर ने बैठक में अगामी खरीफ फसल को ध्यान में रखते खाद-बीज की उपलब्धता, भंडारण और किसानों द्वारा किये जा रहे उठाव की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि किसनों की मांग अनुसार खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि खाद-बीज को लेकर कहीं भी कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। जिले के कोई भी किसान अपनी मांग अनुसार खाद-बीज लेने से वंचित न हो, इस बात पर विशेष ध्यान रखने कहा गया है। बैठक में कलेक्टर ने विभागीय कार्य योजना और किसानों के लिए उठाए जा रहे कदम पर समीक्षा करते कहा कि कम समय और कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाले फसलों को बढ़ावा दिया जाए। मैदानी अमला के अधिकारी किसानों के संपर्क में रहे और मौसम के अनुसार कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने आवश्यक सलाह दें।

कलेक्टर ने बैठक में सिंचाई विभाग के अंतर्गत जिले में सिंचाई के लिए बनाए गये कार्य योजना और जलाशय में जल भराव की क्षमता की जानकारी ली। उन्होंनेकहा कि जिले के अंतर्गत जल संवर्धन व जल संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठायें। सभी जलाशय में क्षमता अनुसार जल संग्रहण करते किसानों की मांग पर आपूर्ति करने कहा है। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते कहा कि पेयजल और निस्तारी जल सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल हो। पेयजल एवं निस्तारी जल के उपरांत कृषि सिंचाई के लिए आपूर्ति किया जाए।  बैठक में कृषि अधिकारी जेएल मंडावी, जल संसाधन कार्यपालन अभियंता आफताब आलम सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट