राजनांदगांव

खुर्सीटिकुल में मेहमान बनकर आया युवक नहाने के दौरान डूबा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मई। शिवनाथ नदी के सांकरदहरा संगम में गुरुवार दोपहर बाद रायपुर के एक युवक की डूबने से मौत हो गई। नहाने के दौरान हुए इस हादसे में युवक गहरे पानी में डूब गया। नाव चला रहे नाविकों ने युवक को गहरे पानी से निकाला, तब तक उसकी मौत हो गई थी। डोंगरगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर का राजेश यादव (38 वर्ष) अपने दो दोस्त भोला गुप्ता और शिवदास गुप्ता के साथ खुर्सीटिकुल के कोमल महानदिया नामक व्यक्ति से मिलने आया था। घर में कोमल की गैर मौजूदगी के चलते तीनों सांकरदहरा मोक्षधाम में घूमने के लिए चले गए। अचानक राजेश यादव नहाने के लिए अकेले उतर गया, जबकि उसके दोनों दोस्त पानी से बाहर थे। इस बीच नहाते हुए राजेश गहरे पानी में चला गया।
बताया जा रहा है कि जिस जगह राजेश यादव नहा रहा था, वहां नदी के एनीकट से पानी का तेज बहाव भी था। इसी के चलते तेज बहाव में आने से राजेश की मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि एकाएक नहाने के दौरान गायब होने पर नाविकों की नजर पड़ी। गहरे पानी में 20 फीट नीचे राजेश डूबा रहा। किसी तरह उसे बाहर निकाला गया। घटना के बाद 112 एम्बुलेंस को भी सूचित किया गया, लेकिन मौके पर तत्काल मदद नहीं मिली। डोंगरगांव अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे में मृतक के दोनों दोस्त सदमे में आ गए। परिजनों को किसी तरह जानकारी दी गई। घटना को नदी किनारे बैठे एक बुजुर्ग ने प्रत्यक्ष तौर पर देखा। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ने मृतक को गहरे पानी होने की जानकारी भी दी थी, लेकिन वह नहाने उतर गया। इस बीच यह हादसा हो गया।