राजनांदगांव

स्काउट-गाईड के बच्चों ने किया सराहनीय कार्य
28-Apr-2024 1:50 PM
स्काउट-गाईड के बच्चों ने किया सराहनीय कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 अप्रैल। जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत निर्वाचन में मतदान केन्द्रों में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं सहित सामान्य मतदाताओं की सहायता के लिए स्काउट गाईड के विद्यार्थियों का सहयोग सराहनीय रहा।

स्काउट गाईड के बच्चों ने मतदान करने पहुंचने वाले बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं सहित सामान्य मतदाताओं की सेवा भाव से मदद की। स्काउट गाईड के बच्चों ने बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर में बैठाकर, हाथ से सहारा देकर मतदान केन्द्र तक लाने का कार्य किया। इसके साथ ही कड़ी धूप को देखते सभी मतदाताओं को ठंडा पानी पिलाने का काम भी किया।

 जिले के मतदान केन्द्रों में स्काउट गाईड के बच्चों ने मतदान मित्र के रूप में कार्य किया। स्काउट गाईड के छात्रों द्वारा मतदान के समय महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


अन्य पोस्ट