राजनांदगांव
महंगाई, जीएसटी और बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
25-Apr-2024 3:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 25 अप्रैल। शहर में कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के अंतिम महंगाई, जीएसटी और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन करते भूपेश बघेल के पक्ष में माहौल बनाया। बुधवार को राजनांदगांव लोकसभा के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था। कांग्रेस ने शहर के अलग-अलग रास्तों पर रैली निकाली। गैस के महंगे दाम के विरोध, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम, जीएसटी और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ पैदल मार्च निकाला और भारतमाता चौक पर एकजुट हुए। तत्पश्चात सभी एकजुट होकर जयस्तंभ चौक पहुंचे, जहां सभा उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे