राजनांदगांव

भाजपा ने शहर में निकाली जनसंपर्क रैली
25-Apr-2024 3:16 PM
भाजपा ने शहर में निकाली जनसंपर्क रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अप्रैल।
भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में जनसंपर्क रैली के माध्यम से भाजपा ने अपनी ताकत दिखाई और कल 26 अप्रैल को कमल फूल में मतदान करने का आह्वान किया। रैली में भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे मतदाताओं का अभिवादन किया। 

भाजपा मीडिया सेल के अनुसार बुधवार को शहर के गुरुद्वारा चौक से भाजपा की जनसंपर्क रैली निकली, जो मानव मंदिर चौक, हलवाई लाइन, भारत माता चौक से गंज चौक, काली माई मंदिर होते हुए वापस महावीर चौक पहुंची।

जनसम्पर्क रैली में अभिषेक सिंह, खूबचंद पारख, मधुसूदन यादव, नीलू शर्मा, रमेश पटेल, संतोष अग्रवाल सहित अन्य नेता शामिल थे। रैली में मोदी की गारंटी और विष्णुदेव साय के सुशासन पर भरोसा जताते महिला मोर्चा की बहनों ने महतारी वंदन योजना के समर्थन में भाग लेकर संतोष पांडे के पक्ष में मतदान करने का लोगों से आह्वान किया। रैली में बड़ी संख्या में महिला और पुरूष भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट