राजनांदगांव

जुमलेबाजों को कराएं वोट की ताकत का अहसास- भूपेश बघेल
23-Apr-2024 3:06 PM
जुमलेबाजों को कराएं वोट की ताकत का अहसास- भूपेश बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल।
राजनांदगांव लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने जनता से भाजपा को अपने वोट की ताकत का अहसास कराने का आह्वान किया। भूपेश ने इस दौरान डबल इंजन सरकार के अधूरे वादों को लेकर भाजपा को खूब घेरा।

डोंगरगढ़ विधानसभा में सोमवार को पूर्व सीएम श्री बघेल ने अपने जनसंपर्क के दौरान कहा कि  2014 में सरकार बनाने के पूर्व मोदी किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की बात किया करते थे, 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात कहते थे, लेकिन आज किसानों की आय के बजाए किसानों की लागत दोगुनी हो गई है, हर साल 2 करोड़ रोजगार का दावा करने वालों ने देश को दशकों की सर्वोच्च बेरोजगारी दर दी है, किसानों को 2 लाख तक के कर्ज माफ  का वादा करने के बाद भी उनके कर्ज माफ नहीं हुए, लेकिन अपने अपनी पंूजीपति  मित्रों के लाखों-करोड़ों रुपए माफ कर दिए गए। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में भी किसानों को बोनस के नाम पर छला, भूमिहीन मजदूरों को राशि के नाम पर छला, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के नाम पर छला। कांग्रेस प्रत्याशी के दौरे के दौरान क्षेत्र के कांग्रेसी नेता शामिल थे।


अन्य पोस्ट