राजनांदगांव

प्रत्येक बूथ में 370 वोटों की बढ़ोत्तरी का लक्ष्य युवा मोर्चा करे पूरा - पारख
02-Apr-2024 2:50 PM
प्रत्येक बूथ में 370 वोटों की बढ़ोत्तरी का लक्ष्य युवा मोर्चा करे पूरा - पारख

पांडे के जीत के लिए युवा मोर्चा ने तैयार की रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अप्रैल।
भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे को विजयश्री दिलाने भाजपा लोकसभा चुनाव कार्यालय महाजनवाड़ी में भाजयुमो की जिला कार्यसमिति की विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव में युवा मोर्चा की भूमिका सुनिश्चित करने रणनीति तैयार करने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मार्गदर्शन किया।

भाजपा मीडिया सेल प्रभारी अशोक लोहिया के अनुसार संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सह-समन्वयक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख ने बीते चुनावों के अनुभव को बैठक में कार्यकर्ताओं के मध्य साझा करते बताया कि हर बूथ में पिछले चुनाव से इस चुनाव में 370 वोटों की बढ़ोत्तरी करने की जिम्मेदारी युवा मोर्चा के कंधों पर है। इस लोस चुनाव में भाजपा की चुनावी युद्धनीति के अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्रों में कुल मतदान का 50 प्रतिशत से भी अधिक मत प्राप्त करने का लक्ष्य हम सभी को मिलकर पूरा करना है। उन्होंने कहा कि मोदी की सारी जनहितकारी योजनाएं कालजयी हैं, इन योजनाओं का प्रचार एवं जानकारी ग्रास रूट स्तर तक हो, इसके लिए युवा मोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता को जन-जन तक पहुंचना आवश्यक है। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता युवा चौपाल के माध्यम से चर्चा-परिचर्चा करें, युवाओं के साथ चाय पर चर्चा कर माहौल को भाजपामय बनाने के उत्तरदायित्व को संभालने आगे आए।

बैठक को पूर्व सांसद व लोकसभा चुनाव संयोजक मधुसूदन यादव ने संबोधित करते कहा कि नए मतदाताओं को भाजपा की ओर आकर्षित करने हेतु युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नए मतदाताओं तक पहुंचे और उन्हें मोदी सरकार एवं छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के द्वारा युवाओं के लिए चल रही एवं नवीन योजनाओं से अवगत कराए।

बैठक को लोकसभा चुनाव सह-संयोजक दिनेश गांधी एवं नीलू शर्मा, जिला भाजपा महामंत्री राजेन्द्र गोलछा, युवा मोर्चा के लोकसभा प्रभारी पीयूष सिंह ठाकुर, सहप्रभारी आलोक श्रोती, जिला युवा मोर्चा के प्रभारी आकाश सिंह ठाकुर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गगन आईच, किशुन यदु, सोमेश मानिकपुरी, श्रेणिक बोथरा, विवेक शर्मा, सोमेश वर्मा, देवाशीष झा, उज्ज्वल कसेर व चिंटू सोनकर ने संबोधित किया। 
 


अन्य पोस्ट