राजनांदगांव

होली मिलन समारोह 7 को
31-Mar-2024 3:22 PM
होली मिलन समारोह 7 को

राजनांदगांव, 31 मार्च। कोसरिया यादव समाज का होली मिलन समारोह सामुदायिक भवन छुईखदान में सर्किल अध्यक्ष शंकर यादव के अगुवाई में आगामी 7 अप्रैल को आयोजित किया गया है। समारोह में प्रमुख रूप से महिला अध्यक्ष आशा यादव, सोनमत यादव, दशरथ यादव, भागचंद यादव, रामकृष्ण, श्याम यादव शामिल रहेंगे। उक्त जानकारी यादव समाज के मीडिया प्रभारी दिनू यादव ने दी।


अन्य पोस्ट