राजनांदगांव

रवेली में एक अप्रैल को मंदराजी महोत्सव
31-Mar-2024 2:49 PM
रवेली में एक अप्रैल को मंदराजी महोत्सव

राजनांदगांव, 31 मार्च। छत्तीसगढ़ लोक नाट्य नाचा के शीर्षस्थ हस्ताक्षर मंदराजी दाऊ की स्मृति में उनकी जयंती पर कल एक अप्रैल को रात्रि 8 बजे से उनके जन्म स्थान रवेली में मंदराजी महोत्सव का आयोजन किया गया है । आयोजन समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अभिषेक सिंह व अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव करेंगे । विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन सिंह बघेल, जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकार और समाजसेवी जय महेश सिन्हा होंगे ।

इस अवसर पर लोक सांस्कृतिक मंच चंदैनी गोंदा संचालक दीपेश साव और मामा भांजा नाच पार्टी खोकसा संचालक धनीराम साहू की रंगारंग प्रस्तुति होगी। आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों ने लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।


अन्य पोस्ट