राजनांदगांव

सट्टा-पट्टी संग आरोपी पकड़ाया
30-Mar-2024 3:01 PM
सट्टा-पट्टी संग आरोपी पकड़ाया

राजनांदगांव, 30 मार्च। सट्टा-पट्टी लिखने वाले आरोपी के विरूद्ध छुरिया पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से नगदी रकम और सट्टा-पट्टी तथा डॉटपेन जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देश पर जिले में  अवैध शराब, सट्टा-जुआ के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। एएसपी राहुल देव शर्मा एवं  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में 29 मार्च को  थाना छुरिया क्षेत्रातंर्गत जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि एक क्लीनिक के सामने स्थित काम्प्लेक्स के पास एक व्यक्ति  सट्टा-पट्टी लिख रहा  है। सूचना पर थाना छुरिया से स.उ.नि. सत्तुलाल कंवर एवं हमराह पुलिस स्टॉफ द्वारा मौंके पर पहुंचकर रेड कार्रवाई कर आरोपी  संजय कुंभकार 31 साल निवासी वार्ड नंबर 12 अटल चौक छुरिया द्वारा अवैध रूप से सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथों पकड़ा गया।  आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 680 रुपए, सट्टा-पट्टी एवं डॉट पेन बरामद कर आरोपी के विरूद्ध थाना छुरिया में अपराध क्रमांक 76/2024 धारा 6 छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 कायम कर विवेचना में लिया गया है।


अन्य पोस्ट