राजनांदगांव

भूपेश बघेल को जीताने डोंगरगांव विस में महिला कांग्रेस ने लिया संकल्प - रूबीना
28-Mar-2024 3:34 PM
भूपेश बघेल को जीताने डोंगरगांव विस में महिला कांग्रेस ने लिया संकल्प - रूबीना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च।
मोहनपुर, चारभाटा एवं डोंगरगांव में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव एवं डोंगरगांव विधानसभा की महिला कांग्रेस प्रभारी डॉ. रूबीना अंजुम अल्वी के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई थी। 

बैठक में महिलाओं के साथ-साथ स्थानीय कांग्रेसियों की विशेष उपस्थिति रही। ग्राम चारभांटा, मोहनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भवन डोंगरगांव में विधायक दलेश्वर साहू, महापौर हेमा देशमुख, जिला महिला कांग्रेस कमेटी रामछत्री चंद्रवंशी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डोंगरगांव की महिला कांग्रेस अध्यक्ष संध्या साहू के नेतृत्व में आवश्यक बैठक रखी गई थी। 
इस अवसर पर डॉ. रूबीना अल्वी ने कहा कि केन्द्र में कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को सालाना एक लाख रुपए, किसानों का कर्जा माफ, फसल का वाजिब दाम, लाखों युवा बेरोजगार को सरकारी नौकरी, शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र में रियायत व प्राथमिकता पर उपलब्ध कराई जाएगी। सभी कार्यकर्ता तत्काल वाल पेंटिंग, वोटर लिस्ट का निरीक्षण आदि कार्य शीघ्र पूरा कर लें। प्रत्येक घर में अनिवार्य रूप से कांग्रेस का झंडा लगाने व पड़ोसियों को मतदान में भाग लेने की अपील आवश्यक रूप से करें। 

बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चेतन साहू, श्रुति शुक्ला, प्रवक्ता प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ डॉ. नरेन्द्र साहू, वैशाली बोरकर, अरूणा देवांगन, पदमा देवांगन, शिरोमणि पगारे, भारती चक्रधारी, बेबी खान, विष्णु सोनी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट