राजनांदगांव
आराधना महिला मंडल ने गरीब दिव्यांगों को उपलब्ध कराए जयपुर पैर
25-Jan-2024 2:56 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जनवरी। शहर की सेवाभावी महिलाओं की संस्था आराधना महिला मंडल द्वारा जिले के ग्राम भानपुरी व सोमनी आदि सहित अलग-अलग जगहों के दिव्यागों को निरूशुल्क जयपुर पैर उपलब्ध कराया गया । दिव्यांग जनों को जयपुर पैर मिलने से उन्हें चलने-फिरने में आसानी हो गई है।
आराधना महिला मंडल की अलका जानी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विनय मित्र मंडल रायपुर के तत्वावधान में आराधना महिला मंडल द्वारा लगभग 17 से 22 लोगों को जयपुर पैर वितरण किया गया। इसमें प्रमुख रूप से हाथ-पैर खो चुके सोमनी के सत्यनारायण साहू (25) व भानपुरी के 62 वर्षीय निर्मलकर का नाम शामिल है। इसके अलावा ग्राम सांकरा के भी दिव्यांग जन को जयपुर पैर उपलब्ध कराया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


