राजनांदगांव

सुभाष द्वार में मनाई बोस की जयंती
25-Jan-2024 2:56 PM
सुभाष द्वार में मनाई बोस की जयंती

राजनांदगांव, 25 जनवरी।  सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कायस्थ समाज द्वारा सुभाष द्वार में उनकी प्रतिमा के पास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महापौर हेमा सुदेश देशमुख मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। साथ ही सुदेश देशमुख,  गणेश पवार, शिव वर्मा, शरद सिन्हा,  डीसी जैन, अमलेन्दु  हाजरा, गरिश ठक्कर उपस्थित थे। अतिथियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विशाल आदमकद मूर्ति पर माल्यापर्ण कर पुष्पांजलि अर्पित की।

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि देश की आजादी में सुभाषचंद्र बोस के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। अमलेन्दु हाजरा ने कहा कि सुभाष बाबू हमारे बीच सदैव अमर रहेंगे। इस अवसर पर हरजीत सिंह भाटिया, कुंजलाल सिन्हा, अशोक यादव, ऋषि श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, कमलेश श्रीवास्तव एवं वार्डवासी सहित गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट