राजनांदगांव

सगाई टूटने से नाराज युवक ने युवती का तोड़ा मोबाइल
22-Jan-2024 3:48 PM
सगाई टूटने से नाराज युवक  ने युवती का तोड़ा मोबाइल

गाली-गलौज का भी मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 22 जनवरी।
सोमनी थाना क्षेत्र की गांव की रहने वाली युवती संग गाली-गलौज करने और उसका मोबाइल तोडऩे के मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक खपरीकला के रहने वाले 24 साल के हेमंत कुमार साहू के खिलाफ युवती ने पुलिस में शिकायत करते आरोप लगाया है कि पिछले कई दिनों से उसका पीछा कर आरोपी युवक परेशान कर रहा था। 

युवती का आरोप है कि 12 जनवरी को जब वह एक स्कूल में अध्यापन कार्य कर रही थी, उस दौरान आरोपी युवक ने गाली-गलौज करते हुए उसका मोबाइल तोड़ दिया। वहीं जान से मारने की भी धमकी दी। 

बताया जा रहा है कि युवती का आरोपी के साथ सगाई तय हो गई थी औरउसके बाद शादी की तैयारी थी। इस बीच आरोपी युवक के परिवार वालों ने जनवरी 2023 को अचानक रिश्ता तोड़ दिया। करीब सालभर पहले रिश्ता टूटने के बाद से युवक युवती को फोन पर बात करने के लिए दबाव बनाता था। कई बार वह उसके घर के इर्द-गिर्द भी मंडराता था। 

ग्यारह जनवरी को भी वह घर के पास भटकते नजर आया और अगले दिन 12 जनवरी को उसने स्कूल में पहुंचकर युवती के साथ गाली-गुप्तार करते पर्स से मोबाइल निकालकर तोड़ दिया। इस घटना को स्कूल में कार्यरत अन्य लोगों ने भी देखा है। सोमनी पुलिस शिकायत के बाद मामले की जांच कर रही है।
 


अन्य पोस्ट