राजनांदगांव

कलेक्टर ने धान खरीदी के संबंध में ली बैठक
21-Jan-2024 3:29 PM
कलेक्टर ने धान खरीदी  के संबंध में ली बैठक

राजनांदगांव, 21 जनवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने शनिवार को धान खरीदी संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर ने धान की खरीदी सुचारु रूप से करने के साथ ही खरीदे गए धान के उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में जिन समितियों में धान खरीदी शेष हैं। वहां 31 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। 

कलेक्टर ने किसानों की रकबे की जांच कर धान खरीदी की जांच पटवारी से करने के निर्देश दिए। रकबा समर्पण के संबंध में निर्देश दिए गए। उन्होंने जिले के धान खरीदी केंद्र में नोडल अधिकारी व पटवारी को निगरानी रखने कहा।

बैठक में अपर कलेक्टर दीप्ति गौते, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेंद्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी व नोडल अधिकारी, खाद विभाग के अधिकारी, खाद निरीक्षक, नोडल कोऑपरेटिव बैंक उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट