राजनांदगांव
सोमनी के अभिनंदन समारोह को विस अध्यक्ष रमन हुए शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डॉ. रमन सिंह ने बुधवार को सोमनी के एक निजी संस्थान में आयोजित ग्रामीणों के अभिनंदन समारोह को संबोधित करते कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों, कार्यकर्ताओं का सदैव हृदय से आभारी रहेंगे, जिन्होंने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद डॉ. सिंह के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगाकर मुझे ग्रामीण क्षेत्र से ऐतिहासिक बढ़त दिलाकर विजयी बनाया।
समारोह में उन्होंने कहा कि उन्हें तब मजा आया, जब दिल्ली में जाकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कान्फे्रंस लेकर घोषणा कर दी कि राजनांदगांव से डॉ. रमन सिंह चुनाव हार रहे हैं और मेरे पास दिल्ली से लगातार केंद्रीय नेताओं का फोन आने लगा, क्या बात है? तो मैंने सभी से कहा कि क्षेत्र के कार्यकर्ता पूरी लगन से अपने-अपने मतदान केंद्रों, शक्ति केंद्रों व मंडलों में लगे हुए हैं, जिस मेहनत और परिश्रम से कार्यकर्ता कार्य में जुटे हुए हैं, उसे देखकर यह कह सकता हूं कि मुझे ऐतिहासिक मतों से विजयी मिलेगी और हुआ भी वही। एक तरफ नोटों का सैलाब था, साथियों की बहार थी, प्रलोभन व लालच के बल पर मतदाताओं को दिग्भ्रिमित कर खरीदने की कोशिश की जा रही थी, किन्तु खरीदने वाले यह भूल गए थे कि यहां संस्कारधानी के लोग रहते हैं, जो बिकाऊ नहीं है, इन्हें खरीदा नहीं जा सकता और राजनंादगांव के संस्कारधानी की धमक पूरे देश को पता लग गई।
डॉ. सिंह ने आगे कहा कि पांच वर्षों तक क्षेत्र के कार्यकर्ता तमाम विपरीत परिस्थितियों से जूझते रहे, विकास के नाम पर राजनांदगांव को लटकाया व भटकाया जाता रहा। कार्यकर्ताओं पर पुलिस दबाव की अनेक घटनाएं हुई, लेकिन कार्यकर्ताओं को तोडऩे वाले यह भूल गए कि ये भाजपा के कार्यकर्ता हैं, न डिग सकते हैं, न बिक सकते। यह क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिद्ध करके दिखा दिया। हमारे मतदान केन्द्र का एक छोटा सा छोटा कार्यकर्ता भी इतना निष्ठावान व समर्पित है कि उसे पांच वर्ष में कांग्रेस सरकार हिला नहीं सकी। उन्होंने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सबही उनकी पूंजी है और क्षेत्र से मिली ऐतिहासिक जीत कार्यकर्ताओं की ही जीत है। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र को विकास के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, जिस तरह से पहले ग्रामीण व शहरी क्षेत्र का विकास हुआ है, उसी तरह से एक बार फिर क्षेत्र में विकास के ऐतिहासिक कार्य होंगे। इसके लिए किसी को किसी भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। मुझे विकास को लेकर पूरा संज्ञान है, वे विकास कार्य को पूरा करेंगे।
समारोह को पूर्व सांसद मधुसूदन यादव व अभिषेक सिंह ने भी संबोधित किया। संचालन मंडल भाजपा के महामंत्री मनोज साहू ने किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, संतोष अग्रवाल, नीलू शर्मा, सचिन सिंह बघेल, महामंत्री राजेन्द्र गोलछा, गोलू सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, मंडल पदाधिकारी, मतदान केन्द्र के कार्यकर्ता, शक्ति केन्द्र के कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।


