राजनांदगांव

राजनांदगांव, 11 जनवरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस शासन में कई दशक तक श्रीराम लला टेंट में विराजमान रहे। सैकड़ों साल की प्रतिक्षा के बाद यह सुखद अवसर आया है कि भव्य राम मंदिर में श्रीराम लला चारों भाइयों के साथ 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त में विराजमान हो रहे हैं।
ऐसे पुण्य अवसर पर निमंत्रण मिलने के बावजूद कांग्रेस पार्टी के नेता इस शुभ अवसर पर पर शामिल होने का प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। रामायण में गोस्वामी तुलसीदास ने एक चौपाई में लिखा है कि कॉल दंड धरी काहू ने मारा... हरंही बल बुद्धि विद्या विवेक विचारा... रामायण का यह कहावत कांग्रेस पार्टी पर शत-प्रतिशत लागू हो रहा है।
कांग्रेस पार्टी की बुद्धि विद्या और विवेक सभी मर चुका है तभी तो भारतीय सनातनियों के इष्ट देवता श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम शामिल नहीं हो रहे हैं। ऐसा लगता है की रामलला पापियों को अपने विराजमान होने के कार्यक्रम में शामिल ही नहीं करना चाहते, हिन्दुओं के आस्था का अपमान करने का परिणाम कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा।