राजनांदगांव

संकल्प यात्रा की मोबाइल वैन के लिए रूट चार्ट जारी
08-Jan-2024 4:03 PM
संकल्प यात्रा की मोबाइल वैन के लिए रूट चार्ट जारी

योजनाओं के प्रति जागरूक करने पंचायतों में पहुंचेगी मोबाइल वैन

राजनांदगांव, 8 जनवरी। भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की लोकहितैषी योजनाओं से लाभान्वित करने विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाइल वैन जिले के सभी ग्राम पंचायतों तक पहुंच रही है। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए 7 मोबाइल वैन का संचालन किया जा रहा है। 

मोबाइल वैन क्र. 1 राजनांदगांव अंतर्गत 8 जनवरी को महाराजपुर एवं रानीतराई, 9 को भंवरमरा एवं सिंघोला, 10 को पनेका एवं बांकल, 11 को इंदामरा एवं फरहद, 12 को धनगांव एवं लिटिया, 13 को सुकुलदैहान एवं बम्हनी, 15 को बागतराई एवं धर्मापुर, 16 को खपरीकला एवं डिलापहरी, 17 को रेंगाकठेरा एवं सिंगपुर, 18 को धौराभांठा एवं डोम्हाटोला, 19 को डुमरडीहकला एवं खपरीखुर्द, 20 को पदुमतरा एवं बासुला, 22 को गठुला एवं बोरी, 23 को ग्राम पंचायत बरगा पहुंचेगी। मोबाइल वैन क्र. 3 डोंगरगढ़ अंतर्गत 8 जनवरी को ठाकुरटोला एवं भोथली, 9 को अछोली एवं कलकसा, 10 को बिच्छीटोला एवं सेंदरी, 11 को मक्काटोला एवं रामाटोला, 12 को लालबहादुर नगर एवं मुंगलानी, 13 को खूबाटोला एवं झिंझारी, 15 को झण्डातालाब एवं मोतीपुर, 16 को नारायणपुर एवं रामपुर, 17 को मडिय़ान एवं कोटनापानी, 18 को अण्डी एवं बरनाराकला, 19 को बछेराभांठा एवं करवारी, 20  को हरनसिंघी एवं नागतराई, 22 को भैसरा एवं बेलगांव, 23 को कुसमी एवं माड़ीतराई, 24 जनवरी को कुसमी एवं माड़ीतराई ग्राम पंचायत पहुंचेगी। 

मोबाइल वैन क्र. 4 राजनांदगांव व डोंगरगढ़ अंतर्गत 8 जनवरी को घुमका एवं अउरदा, 9 को गोपालपुर एवं चारभांठा, 10 को मोहंदी एवं मुरमंदा, 11 को इरईकला एवं बिजुतला, 12 को पटेवा एवं इरईखुर्द, 13 को जुरलाखुर्द एवं मासूल, 15 को कलेवा एवं बोटेपार, 16 को बेहराभांठा एवं खजरी, 17 को भैसातरा एवं नागलदाह, 18 को अमलीडीह एवं सहसपुरदल्ली, 19 को कांकेतरा एवं जोरातराई ब, 20 को तिलई एवं खैरझिटी, 22 को बाईरडीह एवं तुमड़ीलेवा ग्राम पंचायत पहुंचेगी। मोबाइल वैन क्र.  4 डोंगरगांव अंतर्गत 8 जनवरी को अर्जुनी एवं सुखरी, 9 को बरसनटोला एवं अमलीडीह, 10 को आरी एवं बरगांव, 11 को किरगी एवं खुर्सीपार, 12 को ब चारभाठा एवं परना, 13 को सोनेसरार एवं मोखली, 15 को छुईखदान एवं करमतरा, 16 को कु भाठागांव एवं मरेठा नवागांव, 17 को संबलपुर एवं च टोलागांव, 18  को जंगलपुर एवं कोटरासरार, 19 को बनभेड़ी एवं रामपुर एवं 20 जनवरी को घोरदा एवं बनहरदी पहुंचेगी। 

मोबाइल वैन क्र.  5 छुरिया अंतर्गत 8 जनवरी को भर्रीटोला अ एवं केशोटोला, 9 को बम्हनी चारभाठा एवं नादियाखुर्द, 10 को झाड़ीखेरी एवं बेन्दाड़ी, 11 को आमगांव छु एवं गेरूघाट, 12 को भुकुर्रा एवं दामाबंजारी, 13 को कल्लूबंजारी एवं टीपानगढ़, 15 को घोटिया एवं कुहीकला, 16 को आलीवारा एवं जयसिंगटोला, 17 को मेटेपार एवं फाफामार, 18 को बूचाटोला एवं मासूल, 19 को मातेखेड़ा एवं गैन्दाटोला व 20 जनवरी को कोलिहालमती एवं सीताकसा गै ग्राम पंचायत पहुंचेगी। मोबाइल वैन क्र. 6 छुरिया अंतर्गत 8 जनवरी को आयबांधा एवं साल्हे, 9 को बन नवागांव एवं पांगरीखुर्द, 10 को कन्हारपुरी एवं खुर्सीटिकुल, 11 को अछोली एवं आमगांव कु, 12  को भण्डारीभरदा एवं चांदो, 13 को धनगांव एवं नादिया कु, 15 को चारभाठा कु एवं घुपसाल कु, 16 को हालाडोला एवं कुमर्दा, 17 को सागर एवं मुंजालपथरी, 18 को मुजालकसा एवं चिरचारीकला, पहुंचेगी।

मोबाइल वैन क्र.  7 डोंगरगढ़ अंतर्गत 8 जनवरी को जामरी एवं मुढ़पार, 9 को कोलिहापुरी एवं मेढ़ा, 10 को धनडोंगरी एवं पिनकापार, 11 को मुंदगांव एवं रेंगाकठेरा, 12 को पटपर एवं उरईडबरी, 13 को पिपरिया एवं भण्डारपुर, 15 को पारागांव एवं पारागांव, 16 को बुढ़ानछापर एवं पीटेपानी, 17 को कनेरी एवं कारूटोला, 18 को कोठीटोला एवं सीतागोटा, 19 को पीपरखार एवं बोरतलाब, 20 को बागनदी एवं टाटेकसा, 22 को बागरेकसा एवं मोहनपुर, 23 को छीपा एवं कोलेन्द्रा, 24 को भगवानटोला एवं चारभांठा तथा 25 जनवरी को ग्राम पंचायत टप्पा पहुंचेगी।
 


अन्य पोस्ट