राजनांदगांव

जेसीबी खरीदी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
08-Jan-2024 1:59 PM
जेसीबी खरीदी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

 फेसबुक पर विज्ञापन देख झांसे में आया था 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 8 जनवरी।
बाघनदी क्षेत्र के युवक के साथ जेसीबी खरीदी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीडि़त ने फेसबुक पर दिए गए विज्ञापन देखकर जेसीबी मशीन खरीदने के नाम पर  लाखों रुपए गंवा दिए। उक्त विज्ञापन में मोबाइल नंबर के धारक द्वारा दिए गए अलग-अलग खातों में पीडि़त ने लाखों रुपए अलग-अलग किस्तों में जेसीबी मशीन खरीदी के नाम पर दिए। अंत में जेसीबी मशीन उसके पास नहीं पहुंचने और जेसीबी मशीन बेचने वाले अज्ञात मोबाइल नंबर धारक द्वारा कॉल रिसीव नहीं करने पर पीडि़त द्वारा अपने आपको ठगी होने की आशंका के चलते पुलिस से शिकायत की है।

मिली जानकारी के अनुसार बागनदी थाना क्षेत्र के ग्राम चारभांठा निवासी अशोक नेताम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करते बताया कि वह खेती-किसानी का काम करता है। 24 दिसंबर को दोपहर 2.27 बजे से 26 दिसंबर को सुबह 10.26 बजे तक अज्ञात मोबाइल नंबर के धारक जेसीबी मशीन बेचने के नाम पर अलग-अलग किश्तों में अलग-अलग बैंक खातों में कुल 3 लाख 22 हजार 499 रुपए धोखाधड़ी कर ठगी की है। 

उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को ग्राम बोरतलाव के बाजार में सामान खरीदी करने गया था, वहीं अपने मोबाइल के फेसबुक को खोलकर देखा। जिसमें नंदकुमार पटेल के नाम के फेसबुक धारक द्वारा एक जेसीबी मशीन का बिक्री का विज्ञापन डाला हुआ था। जिसमें एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था, तब मैं उक्त मोबाइल नंबर के धारक से अपने मोबाइल नंबर से जेसीबी मशीन के संबंध में बात किया, जो अपना नाम नंदकुमार पटेल आर्मी कैम्प झोटवारा जिला जयपुर राजस्थान का रहने वाला बताया। अपने पास एक जेसीबी मशीन होना बताया तथा उक्त जेसीबी मशीन का आरसी बुक एवं फोटो व वीडियो मेरे वाट्सअप नंबर में अपने मोबाइल नंबर के व्हाट्सअप से भेजा, तब मैं अपने घर आकर अपने परिवार के लोगों से चर्चा कर उक्त व्यक्ति से रात्रि में मोबाइल से बात कर उक्त जेसीबी का सौदा 9 लाख रुपए में तय किया। 

24 दिसंबर की दोपहर में जेसीबी विक्रेता नंदकुमार पटेल ने अग्रिम रकम 20 हजार रुपए की मांग कर मुझे पंजाब नेशनल बैंक का खाता नंबर भेजा, तब मैं चारभाठा के साहू मोबाइल डिजिटल सेवा केंद्र से उक्त खाता नंबर में 5-5 हजार रुपए के चार किस्तों में 20 हजार रुपए ट्रांसफर किया, जो फोन करके बताया कि जेसीबी को लोड कर भिजवा रहा हूं एवं उक्त जेसीबी को लोड करते हुए का फोटो मेरे वाट्सअप में भेजा। 25 दिसंबर को वह व्यक्ति पुन: मुझे फोन करके पूर्व में दिए खाता नंबर एवं पंजाब नेशनल बैंक का खाता नंबर एवं कोटक महिन्द्रा बैंक का खाता नंबर में उसके बताए अनुसार अलग-अलग रकम कुल दो लाख 69 हजार 999 रुपए भेजने को कहा, जिसे मैं साहू मोबाइल डिजिटल सेवा केंद्र चारभाठा से उसके बताए अनुसार रकम उसके खातों में ट्रांसफर कराया। 26 दिसंबर को वह पुन: फोन करके पूर्व में दिए खाता नंबर पर और रकम भेजने की मांग किया, जो मैंने उसके बताए अनुसर उसके दिए हुए तीनों खातों में चिरचारी के दया ऑनलाइन सेंटर से अलग-अलग रकम की कुल 32 हजार 500 रुपए पुन: भेजा। 

अब उक्त नंद कुमार पटेल के मोबाइल पर कॉल करने से कॉल रिसीव नहीं कर रहा है और न ही सौदा हुए जेसीबी मशीन को मेरे पास भेज रहा है। नंदकुमार पटेल उक्त मोबाइल नंबर धारक मुझसे जेसीबी मशीन बेचने के नाम पर मुझसे अलग-अलग किश्तों में अलग-अलग बैंक के खातों पर 3 लाख 22 हजार 499 रुपए की ठगी कर धोखाधड़ी किया है।
 

 


अन्य पोस्ट