राजनांदगांव

नवपदस्थ कलेक्टर से अफसरों ने की सौजन्य भेंट
07-Jan-2024 4:28 PM
नवपदस्थ कलेक्टर से अफसरों ने की सौजन्य भेंट

राजनांदगांव, 7 जनवरी।  नवपदस्थ कलेक्टर संजय अग्रवाल से शुक्रवार को कलेक्टोरेट में  राजस्व एवं अन्य अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की और उन्हें नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अधिकारियों से जिले में शासन की विभिन्न लोकहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत आम जनता तक केन्द्र शासन की योजना का लाभ पहुंचाने प्राथमिकता से कार्य करें। प्रधानमंत्री आवास योजना पर विशेष तौर पर ध्यान देकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न कार्यों के संबंध में जानकारी ली।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ गिरिश रामटेके, एसडीएम डोंगरगांव अश्वन पुसाम, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे, डिप्टी कलेक्टर अमिय श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर गौतम पाटिल, डिप्टी कलेक्टर हितेश्वरी बांधे, डिप्टी कलेक्टर शिल्पा देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट