राजनांदगांव

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 निगम को 3 स्टॉर रैकिंग
07-Jan-2024 4:26 PM
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023  निगम को 3 स्टॉर रैकिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 जनवरी। केन्द्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा देशभर के शहरों की स्वच्छता का आंकलन करने प्रतिवर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाता है। इस वर्ष 2023 के स्वच्छता सर्वेक्षण में राजनांदगांव शहर को कचरामुक्त शहर के लिए 3 स्टार रैकिंग प्राप्त हुआ। संस्कारधानी को शानदार तीसरी बार कचरामुक्त शहर के लिए 3 स्टार रैकिंग का दर्जा मिला। इस बार भी ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा प्राप्त कर लगातार 6वीं बार शहर को ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा प्राप्त हुआ।

केन्द्र सरकार द्वारा इस वर्ष भी स्वच्छता सर्वेक्षण कराया गया। जिसमें केन्द्र की टीम आकर शहर में सफाई व्यवस्था के तहत सडक, नाली, नाला, व्यवसायिक क्षेत्र, शहर के आंतरिक व बाह्य क्षेत्र तथा चौक-चौराहों सहित तालाबों की सफाई के साथ शहर की जनता से भी फीडबैक लेते हैं। जिसके आधार पर स्वच्छता रैकिंग प्राप्त होता है। इस बार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में शहर को स्वच्छता की टीम से 3 स्टार रैकिंग का पूरा पूरा नंबर प्राप्त हुआ है। पिछले दो वर्ष में भी राजनांदगांव को 3 स्टार रैकिंग के लिए पुरस्कृत किया गया था।  साथ ही हर बार की तरह इस बार भी शहर ओडीएफ. प्लस प्लस हुआ। इस प्रकार लगातार 6वीं बार स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को ओडीएफ. प्लस प्लस का दर्जा मिला।

महापौर हेमा सुदेश देशमुख एवं नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने ओडीएफ  प्लस प्लस एवं स्वच्छता रैकिंग के लिए बधाई देते कहा कि स्वच्छता में उच्च स्थान प्राप्त करने सफाई मित्र एवं स्वच्छता दीदीयों की मेहनत का फल हमें प्राप्त हुआ। उनके द्वारा शहर में नि:स्वार्थभाव से साफ -सफाई करने, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, एसएलआरएम सेंटरों में कचरा का पृथकीकरण कार्य जिस कुशलता से इनके द्वारा किया गया, इसी का परिणाम है कि हम स्वच्छता सर्वेक्षण में स्थान प्राप्त करते हैं।

उन्होंने कहा कि नगर निगम के प्रशासनिक अमला के अलावा शहर की जनता का भी हमें स्वच्छता में पूरा सहयोग प्राप्त होता है। इसके अलावा भी स्वच्छता में और मेहनत करने की आवश्यकता है, तभी हमारा शहर साफ  एवं स्वच्छ होने के साथ-साथ स्वच्छता सर्वेक्षण में और उच्च स्थान प्राप्त कर सकता है। ओडीएफ. प्लस प्लस एवं स्टार रैंकिंग प्राप्त होने पर निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु के अलावा पार्षदों ने भी सफाई मित्र एवं स्वच्छता दीदीयों के अलावा निगम के अधिकारी कर्मचारी तथा नागरिकों को बधाई देते  कहा कि इसी प्रकार का सहयोग स्वच्छता एवं नगर विकास में अपेक्षित है।


अन्य पोस्ट