राजनांदगांव

यातायात पुलिस ने चलाया हेलमेट जागरूकता अभियान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जनवरी। यातायात पुलिस ने बुधवार को हेलमेट जागरूकता अभियान चलाकर दोपहिया वाहन चालक एवं सवार को हेलमेट पहनने अपील की जा रही है। वहीं हेलमेट धारण नहीं करने वालों पर विभाग शिकंजा कसने की तैयारी में है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज राहुल भगत एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात हेमप्रकाश नायक एवं यातायात टीम द्वारा 3 जनवरी को हेलमेट जागरूकता अभियान चलाकर दोपहिया चालक एवं सवार को हेलमेट पहनने अपील की जा रही है। अब यातायात पुलिस एवं जिले के समस्त थानों द्वारा दुपहिया वाहन चालकों व सवार के हेलमेट धारण नहीं करने वालों पर शिकंजा कसने तैयार है।
मिली जानकारी के अनुसार आगामी 8 जनवरी से यातायात पुलिस एवं जिले के समस्त थानों द्वारा जिला से जुडऩे वाले मुख्य मार्गों जैसे रायपुर-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग, जिला बालोद, मोहला-मानपुर-अं. चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई वाले राजकीय मार्गों व अन्य मार्गों पर बिना हेलमेट दोपहिया चालक व सवार पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। राजनांदगांव पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य धारण करें एवं सुरक्षित रहे।