राजनांदगांव

दो शिफ्ट में 16 जवान गली-मोहल्लों व संदिग्ध स्थानों पर करेगी जांच
07-Jan-2024 4:12 PM
दो शिफ्ट में 16 जवान गली-मोहल्लों  व संदिग्ध स्थानों पर करेगी जांच

नशीले पदार्थ सेवन करने पर होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 जनवरी। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के गली-मोहल्लों, चौक-चौराहों और संदिग्ध स्थानों तथा नशा सेवन करने वाले इलाकों में अब पुलिस विभाग के 16 जवान दो शिफ्ट में नजर रखेंगे। पुलिस विभाग ने शहर के थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, ओपी चिखली क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों, गली-मोहल्लों और संदिग्ध इलाकों में पेट्रोलिंग कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर उन्हें चेक करेगी। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए 4 जनवरी से प्रतिदिन 8 मोटर साइकिलों में 16 जवानों की टीम 2 शिफ्ट में शहर में पेट्रोलिंग करेगी। पेट्रोलिंग के दौरान अड्डबाजी, नशेबाजी, गुडा बदमाश, चोरी, चेनस्नेचिंग व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में 4 जनवरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में रक्षित केंद्र राजनांदगांव से 8 मोटर साइकिल में 16 जवानों की टीम अपराधों पर अंकुश लगाने 2 शिफ्ट में शहर के थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, ओपी चिखली क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों, गली-मोहल्लों और संदिग्ध इलाकों में पेट्रोलिंग कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर उन्हें चेक करेगी। वहीं गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश व असामाजिक तत्वों पर सतत् निगाह रखते शहर के सूनसान जगहों पर जहां असामाजिक तत्वों द्वारा शराब, गांजा, नशीले पदार्थ का सेवन करने के संभावित इलाकों में भ्रमण कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करेगी। साथ ही चोरी, चेन स्नेचिंग, एक्सीडेन्ट आदि घटनों की रोकथाम हेतु तत्पर रहेगी। राजनांदगांव शहर में किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता हेतु पुलिस कंट्रोल रूम पर 100 नंबर या 112 नंबर पर डायल कर सूचित करें, पुलिस कन्ट्रोल रूम द्वारा भी घटना स्थल पर मोटर साइकिल टीम भेजकर पुलिस सहायता प्रदान की जाएगी।

 एसपी ने किया रात्रि गश्त की जांच

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने 4 जनवरी की रात्रि 2 बजे स्वयं शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में पहुंचकर रात्रि गश्त ड्यूटी में तैनात जोनल प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, गश्ती टीम एवं स्टेटिक प्वाईंट के जवानों को चेक कर ब्रीफ किया। उन्होंने जवानों की हौसला अफजाई करते उन्हें ठंड में भी अच्छे व सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने तथा चौक-चौराहों व गली-मोहल्लों में गश्त करते रहने और रात्रि में घूमने वाले व्यक्तियों से पूछताछ कर संदिग्ध पाए जाने पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट