राजनांदगांव

राजनांदगांव, 7 जनवरी। कलेक्टर संजय अग्रवाल से शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों, निर्माण एजेंसियों के अधिकारी, कलेक्टोरेट में पदस्थ अधिकारियों तथा कलेक्टोरेट के विभिन्न शाखाओं के अधिकारी-कर्मचारियों ने सौजन्य भेंट की। अधिकारियों ने उन्हें नये दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में राजस्व शिविर का भी आयोजन करें। नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, बी-1, खसरा से संबंधित प्रकरणों को प्राथमिकता देते निराकरण करें। अविवादित बटवारा, सीमांकन से संबंधित प्रकरण का समाधान करने के साथ ही जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र एवं ऋण पुस्तिका का अद्यतन सतत रूप से करते रहें।
जिन ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हो रहा है, वहां राजस्व प्रकरणों का निराकरण भी साथ होता रहे। समयबद्ध तरीके से कार्य करते शिविर के माध्यम से राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें।
कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि सभी निर्माण कार्य एजेंसी भू-अर्जन से संबंधित लंबित प्रकरणों पर विशेष रूप से ध्यान देते कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि शासन के प्रोजेक्ट में देर नहीं होनी चाहिए। इस बात का ध्यान रखते सभी कार्यपालन अभियंता भू-अर्जन के प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य के लिए सभी अधिकारी आपस में समन्वित तरीके से कार्य करेंगे। उन्होंने निर्माण एजेंसियों से कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। जनहित में हो रहे अच्छे कार्य को प्राथमिकता देते करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और कहा कि स्थानीय स्तर पर ग्रामवासियों को प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान कराएं, ताकि वे इसके अंतर्गत आने वाली समस्याओं को दूर कर सकें। उन्होंने क्रेडा अंतर्गत सोलर पंप के माध्यम से किसानों को लाभान्वित करने कहा।
उन्होंने जल संसाधन विभाग अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी से राशन कार्ड की तैयारी एवं धान खरीदी के संबंध में चर्चा की तथा फसल कटाई प्रयोग के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ गिरिश रामटेके, एसडीएम डोंगरगांव अश्वन पुसाम, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।