राजनांदगांव

सांस्कृतिक कार्यक्रम छग की संस्कृति व कला का ज्ञान होता है -कुलबीर
07-Jan-2024 3:40 PM
सांस्कृतिक कार्यक्रम छग की संस्कृति व कला का ज्ञान होता है -कुलबीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 जनवरी। ग्राम पंचायत धामनसरा में न्यू हैप्पी क्लब शिव मंदिर चौक द्वारा भव्य रिकार्डिंग डांस  महासंग्राम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने स्पर्धा के माध्यम से अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। स्पर्धा में मुख्य अतिथि शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने कहा कि  इस तरह के आयोजनों से बच्चों में उत्साह का संचार होता है और उनके अंदर छिपी कला निखरकर बाहर आती है।  सामूहिक नृत्य में मयूरी डांस ग्रुप भारंगढ़,  द्वितीय स्वारागनी डांस ग्रुप रतनपुर, तृतीय जय मां दंतेश्वरी डांस ग्रुप बस्तर, चतुर्थ मोर पिरित डांस परिवार कोरचाटोला व पंचम मन के मीत डांस ग्रुप कसडौल। वहीं युगल में प्रथम धरोहर युगल डांस मार्री मोहला, द्वितीय यामिनी/शालू युगल डांस नीचेकोहड़ा, तृतीय राजू/छोटी डांस केशवटोला व चतुर्थ चुरकी मुरकी युगल डांस पिंथोरा, एकल में टीना सोनी रायपुर, द्वितीय नम्रमा गोरी दमकसा, तृतीय जानवी साहू बलौदा बाजार व तन्नू साहू खैरागढ़ के बच्चों की शानदार प्रस्तुति के लिए मुख्य अतिथि श्री छाबड़ा द्वारा उत्साहवर्धन कर सम्मानित किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट