राजनांदगांव

फरार आरोपी पकड़ाए
07-Jan-2024 3:39 PM
फरार आरोपी पकड़ाए

राजनांदगांव, 7 जनवरी। शांति व्यवस्था और असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। इसके अंतर्गत पुलिस ने फरार आरोपियों को पकडक़र कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ  सतत अभियान कार्रवाई किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत धारा 138 एनआईटी एक्ट के फरार आरोपी राकेश सिन्हा निवासी गौरीनगर का 2 कित्ता वारंट, आबकारी एक्ट के फरार आरोपी गिरफतारी वारंटी मनोज वर्मा निवासी ग्राम महरूमकला जिला केसीजी का एक कित्ता वारंट, मारपीट के प्रकरण के फरार आरोपी मोहन जांगडे निवासी ग्राम मोहबा ओपी चिखली राजनांंदगांव को वारंट तामिल कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

 उपरोक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी चिखली उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे, सउनि शत्रुहन टंडन, प्र.आर. अरविंद साहू, आर. बीरबल सिंह, कमल साहू, म.आर. सुल्ताना का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


अन्य पोस्ट