राजनांदगांव

सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था को परखा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जनवरी। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के समस्थ थाना व चौकी क्षेत्र के बैंक एवं एटीएम को चेक किया गया। बैंकों की सुरक्षा के लिए लगाए गए उपकरण सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, डबल लॉक की स्थिति, लॉकर और सुरक्षा अलार्म आदि को चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मिली जानकारी के अनुसार 6 जनवरी को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने-अपने थाना क्षेत्रों के समस्त बैंकों एवं एटीएम को चेक करने निर्देशित किया गया था, जिस पर थाना कोतवाली, बसंतपुर, डोंगरगांव, छुरिया, डोंगरगढ़, घुमका, ओपी चिचोला, ओपी सुरगी, ओपी तुमड़ीबोड़, ओपी मोहारा, ओपी चिखली प्रभारियों द्वारा अपने दल-बल के साथ बैंकों के आसपास एवं बैंकों के अंदर आंतरिक सुरक्षा एवं एटीएम को चेक किया गया।
बैंकों की सुरक्षा के लिए लगाए गए उपकरण सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, डबल लॉक की स्थिति, लाकर और सुरक्षा अलार्म आदि को बारीकी से चेक किया गया। चेकिंग के दौरान बैंक प्रबंधक को सीसीटीवी कैमरा एवं अलार्म सिस्टम को दुरुस्त रखने हेतु कहा गया। साथ ही बैंक परिसर के अंदर एवं बाहर उपस्थित संदिग्ध व्यक्तियों की भी चेकिंग की गई।