राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जनवरी। शहर के स्टेट स्कूल में 5 जनवरी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. पं. कुंज बिहारीलाल चौबे की 80वीं पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण करते कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव के साथ विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में दुर्ग जिला से पधारे स्वतंत्रता सेनानी चौबे की नातिन कल्पना मिश्रा एवं नाती दामाद साहित्यकार भारत भूषण मिश्रा उपस्थित रहे। अध्यक्षता स्टेट स्कूल के प्राचार्य एनएस पट्टा ने की।
विशेष अतिथि के रूप में हर्ष रामटेके तरुण लहरवानी, ऋषि चौधरी, मनोहर साहू, पंकज कुंजरेकर, मुकेश ध्रुव, तरूण साहू, नरेश कोसरे, चंद्रभान जंघेल, सुमित भाटिया, हकीम खान, नागेश यदु, संतोष सिंह एवं विनोद रजक शामिल थे। मंच संचालन शिक्षक एसपी तिवारी ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मधुसूदन यादव ने कक्षा 11वीं के टॉपर छात्र सोमेश चंद्राकर व कक्षा 10वीं के टॉपर छात्र कृष्णकुमार सिन्हा को 11 हजार रुपए प्रत्येक की नगद प्रोत्साहन राशि से पुरस्कृत किया। इस दौरान श्री यादव ने कहा कि स्टेट स्कूल के एक भूतपूर्व छात्र कुंज बिहारीलाल चौबे ने सन् 1925 में अंग्रेजों का यूनियन जैक उतारकर स्टेट स्कूल में राष्ट्रध्वज फहराया था और एक अन्य छात्र विख्यात अर्थशास्त्री जेके मेहता ने पूरी दुनिया में सर्वप्रथम अर्थशास्त्र में गणित का उपयोग कर विश्व को अचंभित किया था, किंतु यह हमारा दुर्भाग्य है कि हम तमाम मुगल शासकों और अंग्रेजों के बारे में अवगत है, किंतु अपने ही शहर के विश्व प्रसिद्ध अर्थशास्त्री जेके मेहता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कुंज बिहारी चौबे के बारे में कुछ नहीं जानते। हमें अपने स्कूल क्षेत्र एवं देश का इतिहास जानना जरूरी है, क्योंकि जो अपने इतिहास को भूलता है उसका पराभव बहुत जल्दी ही होता है, इसलिए आज से ही इन बातों को अपने जीवन में शामिल करें और अपने लिए एवं अपने देश के लिए कुछ बेहतर करने का संकल्प लें।
शिक्षक खिलावन साहू ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कुंज बिहारीलाल चौबे के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। दुर्ग के साहित्यकार भारत भूषण मिश्रा ने कहा कि हमारा धन आप लोग हैं और आपका धन जिज्ञासा होना चाहिए। प्राचार्य एनएस पट्टा ने कहा कि इस शाला का अपना गौरवशाली इतिहास एवं परंपरा रही है और इस स्कूल ने एक से बढक़र एक विभूतियों को पुष्पित एवं पल्लवित किया है। जिनमें से एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कुंज बिहारीलाल चौबे की हम पुण्यतिथि मना रहे हैं। आयोजन व्यवस्था में शिक्षकगण राजेंद्र अग्रवाल, हेमन सिंह, माधव सिंह, एस दत्ता, पी. खोब्रागढे आदि तत्पर रहे। आभार प्रदर्शन सुशीला नेताम ने किया।