राजनांदगांव

गजानंद कामडे का निधन
06-Jan-2024 3:55 PM
गजानंद कामडे का निधन

राजनांदगांव, 6 जनवरी। चंदन नगर मोतीपुर निवासी गजानंद कामड़े (85) का निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ  चल रहे थे। शनिवार को मोतीपुर मुक्तिधाम के लिए अंतिम यात्रा निकाली गई। स्व. कामड़े  नीलकंठ, राजेश, दरवेश, कमलेश और कैलाश कामड़े के पिता थे।


अन्य पोस्ट