राजनांदगांव

अपने आपको मानिय श्रेष्ठ - बाफना
04-Jan-2024 4:27 PM
अपने आपको मानिय श्रेष्ठ - बाफना

लुई ब्रेल जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जनवरी।
सर लुई ब्रेल की 216वीं जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना के मुख्य आतिथ्यि व वरिष्ठ आयकर सलाहकार कमल किशोर साहू की अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि व्येंकेश्वर राव व व्याख्याता डीएल देवांगन की उपस्थिति में  प्रारंभ हुआ।

इस अवसर पर डॉ. बाफना ने कहा कि  आप मात्र दिव्यांगजन नहीं, दिव्यजन हैं। आप चर्म चक्षुओं से नहीं, मर्म चक्षुओं से दुनिया देखते है। इसे अभिशाप नहीं, अपने जीवन का वरदान बना लीजिए। आपने अपने बाल्य अवस्था पर अनेक ऐसे कौशल और हुनर हासिल किए है, जो आम आदमी नहीं कर सकता। अपने आपको श्रेष्ठ मानिए, विजेता जानिए, ईश्वर का कृपा पात्र मानिए और हर दिन को नया दिन, नया जन्म मानिए। अध्यक्षता करते श्री साहू ने कहा कि आप ब्रेल लिपि द्वारा अपने ज्ञान स्तर को आगे बढ़ाए, खूब मेहनत कर अपने लक्ष्य को हासिल करें। इस दौरान उदयाचल नेत्र चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र की टीम द्वारा उपस्थित दृष्टिबाधित लोगों की आंखों की स्नैकिंग कर सम्पूर्ण जांच की व उन्हे मार्गदर्शन दिया।  कार्यक्रम का संचालन रूपम सोनक्षत्रा व प्राची ठक्कर ने किया।

इस अवसर पर दृष्टिबाधित विकास संघ के राजेंद्र बेहरा, ऋषि मिश्रा, दिवाकर बाचपेयी, विजय भट्टड़, नरेन्द्र तायवाड़े, राजेश सोनी, शैलेश गुप्ता, सुधा साहू सहित प्रदेशभर से आए दृष्टिहीन भाई-बहन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट