राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जनवरी। लालबाग थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों में अवैध रूप से शराब बिक्री के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने देशी पौवा 115 व 23 अंग्रेजी शराब पौवा कीमती 12 हजार 650 रुपए व बिक्री रकम 220 रुपए को जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकराहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल द्वारा जिले में चलाए जा रहे अैध शराब बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के अभियान के तहत 2 जनवरी को थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व पर थाना स्टाफ व पेट्रोलिंग को ग्राम पेंड्री-रेवाडीह की ओर रवाना किया गया था। ग्राम पेण्ड्री रेवाडीह पर अवैध रूप से शराब रखने व बिक्री करने की सूचना पर रवाना टीम द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की। आरोपियों के विरूद्ध लालबाग थाना में आबकारी एक्ट कायम कर वैधानिक कार्रवाई किया गया। आरोपी कमलेश यादव 22 साल निवासी तुलसीपुर के कब्जे से 115 पौवा देशी शराब कीमती 9 हजार 200 रुपए जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इसी तरह संजय कुमार गेडाम 40 साल निवासी ब्लॉक नंबर 66 अटल आवास पेंड्री के कब्जे से 23 पौवा पार्टी स्पेशल सुपर डिलक्स व्हीस्की अंग्रेजी शराब कीमती 3450 रुपए व बिक्री रकम 220 रुपए जुमला कीमती 3670 रुपए जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।