राजनांदगांव

पेंटर मजदूर के खाते से डेढ़ लाख पार
04-Jan-2024 4:16 PM
पेंटर मजदूर के खाते से डेढ़ लाख पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जनवरी।
पेंटर मजदूर के खाते से  डेढ़ लाख रुपए पार होने का मामला सामने आया। पीडि़त को अज्ञात कॉलर द्वारा रिश्तेदार होने का हवाला देते रकम मांगी गई और अपने दोस्त द्वारा पीडि़त के खाता में रकम डालने का हवाला दिया गया। अज्ञात कॉलर के झांसे में आने के बाद पीडि़त ने अज्ञात कॉलर के खाते में एक रुपए डाल दिया।

उसके बाद अज्ञात कॉलर द्वारा पीडि़त के खाते में राशि भेजने की बात कहकर पिन नंबर बताकर चेक करने की बात कही। इसके बाद पीडि़त द्वार खाता चेक करने पर उसके खाते से लगभग डेढ़ लाख रुपए पार हो गए थे। पीडि़त ने अपने साथ हुए धोखाधड़ी को लेकर पुलिस से शिकायत की है।

मिली जानकारी के अनुसार हल्दी निवासी पेंटर मजदूर धनेश्वर साहू ने पुलिस से शिकायत करते बताया कि बीते माह 14 दिसंबर को करीब शाम लगभग 7 बजे अज्ञात कॉलर का फोन आया था। 

पीडि़त ने बताया कि उसके मोबाइल नंबर में अज्ञात कॉलर द्वारा फोन कर रिश्तेदार होने का हवाला दिया गया। साथ ही मेरा दोस्त इंडियन आर्मी में है, तुम्हारे खाते में पैसा डालेगा, उस पैसे को मेरे खाते में डाल देना बोला। जिसके बहकावे में आकर मैंने अपने फोन-पे से उनके फोन आईडी में एक रुपए डाल दिया। उसके बाद उसने कहा कि तुम्हारे खाता में पैसा डाल दिया गया है। मैं पिन नं. बता रहा हूं, चेक कर लेना, तब उनके बताए अनुसार मैंने अपना खाता चेक किया तो मेरे खाता से पैसा कटने लगा। इस तरह मेरे फोन-पे व गूगल-पे से अलग-अलग किस्तों में एक लाख 46 हजार 479 रुपए कट गया। मेरे साथ धोखाधड़ी होने का अंदेशा पर शिकायत किया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया। 
 


अन्य पोस्ट