राजनांदगांव

शिक्षिका की कार से मासूम जख्मी
04-Jan-2024 4:13 PM
शिक्षिका की कार से मासूम जख्मी

राजनांदगांव, 4 जनवरी। नेशनल हाईवे स्थित टेडेसरा चौराहे पर गुरुवार सुबह एक शिक्षिका की कार ने एक मासूम को अपने चपेटे में लिया। हादसे में कार चालिका शिक्षिका और मासूम को चोंट पहुंची। हालांकि दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमनी क्षेत्र के खुटेरी में पदस्थ शिक्षिका अंकिता अपनी कार से दुर्ग की ओर जा रही थी। जैसे ही टेडेसरा चौक में कार पहुंची, उस वक्त एक मासूम बच्ची सडक़ पार कर रही थी। बताया जाता है कि शिक्षिका कार को तेज रफ्तार में चला रही थी, अनियंत्रित होकर कार सीधे डिवाईडर में चढ़ गई। 

कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। शिक्षिका और मासूम बच्ची को हल्की चोंटे पहुंची है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सोमनी पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों को मामूली चोंटे पहुंची है। तेज गति कार के सामने मासूम सामने आ गई। जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट