राजनांदगांव

कोसा एवं कॉटन हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी सह विक्रय 5 से
04-Jan-2024 3:58 PM
कोसा एवं कॉटन हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी सह विक्रय 5 से

राजनांदगांव, 4 जनवरी। ग्रामोद्योग हाथकरघा विभाग छत्तीसगढ़ शासन की योजना अंतर्गत राज्य के बुनकरों द्वारा उत्पादित वस्त्र के विपणन हेतु 5 से 11 जनवरी तक सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक सतनाम सांस्कृतिक भवन जीई रोड राजनांदगांव में कोसा एवं कॉटन हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी सह विक्रय का प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।  जिला हाथकरघा कार्यालय राजनांदगांव द्वारा आयोजित 7 दिवसीय कोसा एवं कॉटन हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी सह विक्रय में लगभग प्रदेश के लगभग 20 बुनकर सहकारी समिति भाग लेंगी। जिसमें राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त बुनकरों द्वारा निर्मित उत्पादित वस्त्रों का प्रदर्शन सह विक्रय किया जाएगा। प्रदर्शनी में उत्कृष्ट कलात्मक कोसा साडिय़ां, कोसा मलमल, कोसा ड्रेस मटेरियल, कोसा सलवार सूट, कोसा बाफ्ता, सूती साडिय़ां, शर्टिंग, बेडशीट, पिलो कव्हर, लुंगी, टॉवेल, नेपकिन, सलवार सूट, दुपट्टा, कुर्ता, पायजामा, गमछा, दरी, मच्छरदानी जैसी विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट