राजनांदगांव

67वीं राष्ट्रीय शालेय कीड़ा स्पर्धा 7 तक
04-Jan-2024 3:54 PM
67वीं राष्ट्रीय शालेय कीड़ा स्पर्धा 7 तक

30 राज्यों की टीमें होगी शामिल

राजनांदगांव, 4 जनवरी। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया नई दिल्ली द्वारा संचालित एवं स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता 4 से 7 जनवरी तक संस्कारधानी राजनांदगांव में आयोजित की जा रही है।  प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों एवं संस्थाओं की 30 टीमों के 684 प्रतिभागी अपने उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन 4 जनवरी 2024 को हुआ। आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीमों के आवास एवं परिवहन सहित अन्य सभी तैयारियों पूर्ण कर ली गई हैं। 

जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग राजनांदगांव की मेजबानी में प्रदेश की खेल नगरी राजनांदगांव में 67वीं राष्ट्रीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता में बॉस्केटबॉल बालक 14 वर्ष एवं बालिका 17 वर्ष के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता का उद्द्याटन एवं समापन समारोह का आयोजन राजा बलराम दास शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (स्टेट हाई स्कूल) राजनांदगांव के मैदान में की जाएगी। स्पर्धा के तहत दोनों ही वर्गों के मैच दिग्विजय स्टेडियम व युगांतर पब्लिक स्कूल में खेले जाएंगे।  प्रतियोगिता में आन्ध्रप्रदेश, सीबीएसई, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, सीआईएससीई, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, आईबीएसएसओ, आईपीएससी, जम्मू एंड कश्मीर, कर्नाटक, केन्द्रीय विद्यालय, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, नवोदय विद्यालय, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, विद्या भारती, पश्चिम बंगाल, बिहार, मणिपुर और ओडि़सा की टीमें भाग लेंगी।


अन्य पोस्ट