राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जनवरी। भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय राजनांदगांव के ब्लड सेंटर पैथोलॉजी विभाग द्वारा विगत दिनों स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड सेंटर में किया गया। रक्तदान शिविर में मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर एवं अन्य स्टॉफ के द्वारा रक्तदान किया गया। जिसमें शिशु रोग विभाग प्रमुख प्रोफेसर डॉ. अजय कोसाम, ब्लड सेंटर इंचार्ज डॉ. चंद्रशेखर इंदौरिया, टेक्निकल स्टॉफ कमलेश कुमार निषाद, देवेन्द्र साहू, शिवम सिन्हा एवं अन्य स्टॉफ ने रक्तदान कर अन्य स्टॉफ एवं फैकल्टी को मोटिवेट किया। रक्तदान शिविर में चिकित्सा महाविद्यालय की डीन डॉ. रेणुका गहिने, अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक एवं पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिमा कुजूर, डॉ. ज्योति चौधरी, डॉ. रूबी साहू, डॉ. निकिता पारख, डॉ. रिंकु सिंग, डॉ. विवेक राठिया, चुमेश कुमार साहू, कौशल प्रसाद साहू, जुगेश कुमार टेकाम, रामेश्वरी सिंग, रसिकलाल रायचा एवं समस्त ब्लड सेंटर स्टॉफ उपस्थित रहे।