राजनांदगांव

अग्र अलंकरण समारोह लिए समितियों का गठन महोत्सव को लेकर व्यापक तैयारियां
04-Jan-2024 3:25 PM
अग्र अलंकरण समारोह लिए समितियों का गठन  महोत्सव को लेकर व्यापक तैयारियां

राजनांदगांव, 4 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का 16वां प्रांतीय अधिवेशन एवं अष्टम अग्र अलंकरण समारोह आगामी 13 एवं 14 जनवरी को अग्रवाल सभा राजनांदगांव के आतिथ्य में अनंत पैलेस पार्रीनाला के समीप आयोजित किया गया है।

आयोजन को लेकर अग्रवाल सभा, अग्रवाल महिला मंडल एवं अग्रवाल नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओ में विशेष उत्साह है। महोत्सव को भव्यता प्रदान करने अनेक समितियों का गठन किया गया है, जो पूरे प्रदेश से आने वाले अतिथियों के स्वागत व आवास के साथ ही सुस्वादिष्ट जलपान -भोजन की समुचित व्यवस्था करने प्रतिदिन बैठक लेकर तैयारियों में जुटी हुई है ।

अग्र अलंकरण समारोह एवं प्रांतीय अधिवेशन के संयोजक नंदकुमार अग्रवाल, सह- संयोजक प्रतीक अग्रवाल के अनुसार महोत्सव में शामिल होने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया है। जिसमें सुशील पसारी, हरिनारायण अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, कमल नारायण अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, विष्णु प्रसाद लोहिया को शामिल किया गया है । सुस्वादिष्ट भोजन एवं जलपान की जिम्मेदारी काशीप्रसाद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, शिव अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, परमानंद गोयल, सुभाष अग्रवाल को सौंपी गई है। वहीं तात्कालिक पंजीयन के लिए अजय लोहिया, आलोक बिंदल, सूरज अग्रवाल, हर्ष लोहिया, अग्रवाल समाज डोंगरगढ़ के कार्यकर्ता एवं अग्रवाल महिला मंडल राजनांदगांव की सदस्यगण व्यवस्था में सहयोग प्रदान करेंगे ।

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल एवं सचिव लोकेश अग्रवाल के अनुसार महोत्सव में बाहर से पधारने वाले अतिथियों को महोत्सव स्थल तक लाने- ले-जाने की यातायात व्यवस्था में अशोक अग्रवाल, नितिन सिंघानिया, दीपक अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अमन अग्रवाल, निखिल लोहिया एवं हर्ष अग्रवाल द्वारा की जाएगी। विद्युत व्यवस्था अमित अग्रवाल देखेंगे । 13 जनवरी को रात्रि में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी अनुराधा लोहिया, राखी अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंडल की सदस्यगण ईशान अग्रवाल, भानु अग्रवाल, अवंत अग्रवाल एवं कांत अग्रवाल है । टेंट, डेकोरेशन, लाइट एवं फ्लेक्स की व्यवस्था के लिए नीतीश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल एवं दिव्यांश अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई है ।


अन्य पोस्ट