राजनांदगांव

सीनियर मार्निंग हॉकी ग्रुप 7-ए साईड हॉकी स्पर्धा
राजनांदगांव, 4 जनवरी। सीनियर मॉर्निग हॉकी ग्रुप द्वारा आयोजित सीनियर मॉर्निंग ग्रुप 7-ए साइड हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व महापौर नरेश डाकलिया के मुख्य आतिथ्य व छग हॉकी अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने की अध्यक्षता तथा भूषण साव के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री डाकलिया ने कहा कि ऐसे आयोजन राजनांदगांव में शुरूआत से ही होते आ रहा है और आगे भी ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। ऐसे खेलों से एक अलग ही ऊर्जा मिलती है। उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी।
स्पर्धा में बुधवार को पहला मैच यूथ क्लब विरुद्ध सिटी क्लब के मध्य खेला गया। दोनों ही टीम अच्छे खेल का प्रदर्शन कर रहे थे, किंतु सिटी क्लब के शानदार खेल का प्रदर्शन के चलते मैच को 3 के मुकाबले 4 गोल से जीत दर्ज की। सिटी क्लब की ओर से प्रिन्स भाटिया, संदीप यादव, सोमनाथ यादव ने 2 गोल व युथ क्लब की ओर से तुलसी सिन्हा, अशोक नागवंशी विजय ने गोल किया। दूसरा मैच पैंथर्स क्लब विरुद्ध लालबाग के मध्य खेला गया। लालबाग की टीम ने शुरूआती समय से ही अपना खेल का दबाव बनाए रखा और मैच के 3रे व 9वे मिनट में खुशाल यादव गोल कर 0 के मुकाबले 2 गोल बढ़त बनाई हुई थी, किन्तु मैच के 10वें मिनट नियम के अनुसार 3 पेनल्टी कार्नर पर 1 स्ट्रोक के अनुसार पीयूष साहू ने गोल कर 2-1 का स्कोर ला दिया था कि मैच के 13वें मिनट में खुशाल यादव ने गोल कर 1-3 का स्कोर खड़ा कर लिया। पैंथर्स क्लब की ओर से मैच के 17वें मिनट में पीयूष साहू ने गोल किया, उसी मिनट में लालबाग के पीताम्बर ने गोल कर स्कोर 2-4 कर दिया था। लालबाग की टीम लगातार गोल करते मैच के 20वें व 24वें मिनट में मुहूर्त व पीताम्बर ने गोल कर स्कोर 2-6 कर दिया था और एक आसान मैच की जीत दर्ज की।
मैच में जिला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायण धकेता, प्रकाश शर्मा, अजय झा, नीलमचंद जैन, संचिव पटेल, राजू रंगारी, अब्दुल कादिर, प्रिन्स भाटिया, अखिलेश मिश्रा, घनश्याम सिंह, भागवत यादव, मृणाल चौबे, श्यामलाल, चंदन भारद्वाज, दिलीप रावत, विकाश वैष्णव, सचिन खोब्रागडे, योगेश द्विवेदी, महेंद्र सिंह ठाकुर, गुणवंत पटेल, आशीष सिन्हा, अनीस शामिल थे।