राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जनवरी। अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर और बिक्री करने की नियत से खेत-बाड़ी में छुपाकर रखने की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर 6 लीटर महुआ शराब को जब्त किया। पुलिस ने आरोपिया के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान- गंडई जिले की एसपी अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खांडे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना गंडई द्वारा नशे एवं आपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में बीते दिनों मुखबिर की सूचना मिली कि ग्राम देवपुरा में एक महिला अपने खेत बाड़ी में अत्याधिक मात्रा में महुआ शराब बनाकर अवैध रूप से बिक्री करने छुपाकर रखी। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मौके पर रेड कार्रवाई किया गया। सूचना सही पाया गया। एक महिला मिला, जो अपने खेत बाड़ी में महुआ शराब बनाकर बिक्री करने छुपाकर रखी थी। उसने अपना नाम फलेश्वरी निषाद (41) निवासी देवपुरा थाना गंडई का रहने वाली बताई। उसके पास जेरिकेन में रखे करीबन 6 लीटर महुआ शराब कीमत 1200 रुपए मिला। उसके कब्जे में रखे 6 लीटर महुआ शराब को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपिया का कृत्य आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पाए जाने से आरोपिया के विरूद्ध आबकारी एक्ट ए कायम कर विवेचना में लिया गया।