राजनांदगांव

राजनांदगांव, 3 जनवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिलाधिकारी के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकगण की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुना। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जनता की समस्याओं का समय पर समुचित निराकरण हो, सभी अधिकारी यहां सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीगण आमजनों के साथ सहहृदयतापूर्वक व्यवहार करें। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि आमजनों की समस्याओं को सुनने के साथ ही उचित निराकरण करते हुए उनकी समस्याओं से निजात दिलाएं। कलेक्टर जनदर्शन में 2 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें अंबागढ़ चौकी में पिछले 10 साल से अधिक समय तक निवास कर रहे महिलाओं ने पट्टा प्रदान करने संबंधी आवेदन दिए है। एक अन्य आवेदन में ठेकेदार के द्वारा लंबित राशि भुगतान करने संबंधी आवेदन दिया गया है। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदन पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।