राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जनवरी। श्रीलंका के सीता माता मंदिर से अयोध्या के लिए निकाली गई चरण पादुका यात्रा का शहर आगमन हुआ। यह यात्रा शहर में भ्रमण करने के दौरान महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने पार्षदों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ अपने निवास कार्यालय रामाधीन मार्ग में स्वागत अभिनंदन कर पूजा-अर्चना की।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि भगवान श्रीराम का ननिहाल हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश है, यहां प्रभु श्रीराम अपना बचपन गुजारे हैं। उन्होंने कहा कि श्रीलंका से 15 दिसंबर से निकली चरण पादुका शोभायात्रा 8 राज्यों से होते अयोध्या पहुंचेगी, जिसे 22 जनवरी को अयोध्या के श्रीराम मंदिर में स्थापित किया जाएगा।
इस दौरान संतोष पिल्ले, विनय झा, सतीश मसीह, दुलारी साहू, सिद्धार्थ डोंगरे, अमीन हुद्दा, अरविन्द वर्मा, शारदा तिवारी, माया शर्मा, रूपेश दुबे, जितेन्द्र शर्मा, अवधेश प्रजापति, झम्मन देवांगन, प्रभात गुप्ता, प्रतिमा बंजारे, जयनारायण सिंह, विरेन्द्र सिंह चौहान, राजू डागा, संजय रिजवानी, अमित खंडेलवाल, अभिमन्यु मिश्रा शामिल थे।