राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जनवरी। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाए जाने नगर निगम की टीम अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में झिल्ली पन्नी का उपयोग करते पाए जाने पर बसंतपुर व जीई रोड के फल ठेला एवं किराना दुकान के 11 व्यवसायियों पर कार्रवाई करते 2 हजार रुपए जुर्माना वसूल कर लगभग 2 किलो पालीथिन जब्त करने की कार्रवाई की।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने प्लास्टिक से होने वाले नुकसान पर कहा कि आज प्लास्टिक पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ मानव जीवन सहित जीव-जन्तु के स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डाल रहा है, नुकसान से बचाने शासन द्वारा इसके विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समझाईश उपरांत विक्रय व उपयोग करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही हैै।
कार्रवाई की कड़ी में मंगलवार को बसंतपुर चौक के 3 फल ठेला वाले तथा 1 किराना दुकान से 7 सौ ग्राम पालिथीन जब्त कर 8 सौ रुपए जुर्माना वसूला। इसी प्रकार जीई रोड के 7 फल ठेला वालों से 14 सौ ग्राम झिल्ली पन्नी जब्त कर 12 सौ रुपए जुर्माना वसूले। इस प्रकार कुल 11 व्यवसायियों से 2 किलो 1 सौ ग्राम पालीथिन जब्त कर 2 हजार रुपए अर्थदंड वसूला गया। उन्होंने कहा कि निगम की टीम प्रतिदिन शहर में घूम-घूमकर व्यवसायियों एवं नागरिकों से प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग एवं विक्रय नही करने समझाईस दे रहे हैं। अपालन पर कार्रवाई कर रहे हैं, उक्त अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी।