राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जनवरी। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के गंडई थाना क्षेत्र के टिकरीपारा आम बगीचा और सुरही नदी पुल के पास पुलिस ने दबिश देकर दर्जनभर जुआरियों को पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी रकम और 52 पत्ती ताश जब्त किया है।
पेट्रोलिंग के दौरान दो जगह टिकरीपारा आम बगीचा एवं सुरही नदी पुल के पास कुछ जुआरी 52 पत्ती ताश पर हार-जीत का दांव खेल रहे हैं। सूचना पर ताश खेलने की जगह आम बगीचा टिकरीपारा गंडई में रेड कार्रवाई किया गया।
यहां 52 पत्ती ताश खेल रहे जुआरी पवन कुमार, गंगाराम कुर्रे, रोहेल खॉन, बरातू निषाद, राजा यादव और हेमलाल देवांगन को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उनके पास से 52 पत्ती ताश एवं दो हजार रुपए जब्त कर जुआरियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज किया गया।
वहीं सुरही नदी पुल के पास ताश खेल रहे जुआरी आनंद सिंह , राजेश मरकाम, नूतन कुमार, दिलीप देवांगन, ऋषि मरकाम व एवं राजेश डहरिया को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उनके पास से 52 पत्ती ताश एवं 1600 रुपए मिला, जिसे जब्त कर जुआरियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत अपराा दर्ज किया गया ।